बेड़ो में डायवर्सन बहने से फजीहत : बीरगोड़ा नदी में बना डायवर्सन बहा, दर्जनों गांव का संपर्क मुख्यालय से टूटा

Edited By:  |
Reported By:
Diversion made in Bagoda river in Bedo Diversion made in Bagoda river in Bedo

बेड़ो : बीरगोड़ा नदी में बना डायवर्सन बह गया. इससे दर्जनों गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया. मांडर टांगरबसली पचपदा मुख्य पथ पर बीरगोड़ा नदी में पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाया गया था. हालांकि तेज बारिश की वजह से ये डायवर्सन पानी में बह गया.

डायवर्सन के बह जाने से चान्हो, मांडर और बेड़ो प्रखंड के दर्जनों का गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है. स्वर्णिम कंट्रक्शन 4 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण करवा रही है. नदी में पहले से काफी मजबूत छलका पुल बना हुआ था. जिसे संवेदक ने तोड़वा दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि डायवर्सन बनाने की जरूरत ही नहीं थी.