BPSC 70वीं परीक्षा : जिला प्रशासन ने बापू परीक्षा केन्द्र के अंदर का हंगामे का वीडियो किया जारी, सामने आए CCTV फुटेज, जमकर हुआ था बवाल

Edited By:  |
Reported By:
 District administration during BPSC 70th examination Video released of ruckus in Bapu Exam Center  District administration during BPSC 70th examination Video released of ruckus in Bapu Exam Center

PATNA :बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को बापू परीक्षा केंद्र पर प्रश्न-पत्र देरी से मिलने पर हंगामा हो गया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। पटना जिला प्रशासन ने घटना के CCTV फुटेज जारी कर दावा किया कि कुछ कमरों में प्रश्न-पत्र देरी से मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।

पटना डीएम का बयान

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षा के माहौल को खराब करने में कुछ शरारती तत्व शामिल थे। वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करने वाले छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

मोबाइल कैसे पहुंचा परीक्षा केंद्र तक?

प्रश्न-पत्र देरी से मिलने की घटना के साथ ही यह भी सामने आया कि परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन पहुंचा, जिससे वीडियो बनाकर वायरल किया गया। प्रशासन ने दावा किया था कि जैमर लगाए गए थे और सख्त जांच प्रक्रिया अपनाई गई थी। इसके बावजूद मोबाइल अंदर ले जाने की घटना प्रशासन और बीपीएससी के सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े करती है।

डीएम का विवादित थप्पड़

गौरतलब है कि हंगामे के दौरान एक अभ्यर्थी को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और चर्चा का विषय बन गई। पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाला और परीक्षा परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

प्रश्न-पत्र देरी और पेपर लीक का आरोप

उधर, अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। जिला प्रशासन ने इस दावे को खारिज किया लेकिन सवाल उठाए गये कि इतनी सख्ती के बावजूद गड़बड़ियां कैसे हुईं? प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रश्न-पत्र वितरण में देरी और परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन पहुंचने के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।