छठ पूजा में हुआ 'तमंचे पर डिस्को' : सहरसा में अवैध हथियार से 'हर्ष फायरिंग', VIDEO हुआ VIRAL
Edited By:
|
Updated :11 Nov, 2021, 02:33 PM(IST)
Reported By:
SAHARSA :सहरसा में छठ पूजा के शुभ अवसर पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में जमकर अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं की बार बालाएं ठुमके लगा रही और एक युवक के द्वारा दनादन पिस्टल से फायर किया जा रहा है।पिस्टल से इस कदर फायरिंग की गई के मंच के सामने धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा।
वायरल वीडियो सौरबाजार थाना के पुलिस शिविर बैजनाथपुर के गम्हरिया पंचायत का बताया जा रहा है।जहां पर छठ पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि KASHISH NEWS नही करता है