Bihar News : मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों को नहीं मिला व्हीलचेयर लेकिन फिर भी हौंसला रखा बुलंद, अकेले जाकर किया मतदान

Edited By:  |
Reported By:
 Disabled people not given wheelchair at polling station  Disabled people not given wheelchair at polling station

SASARAM :लोकतंत्र के इस महापर्व में सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। बता दें कि जिले में कुल 19 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो आज अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। जिले में ऐसे बहुत सारी मतदान केन्द्र है, जहां दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ जगह से उदासीनता वाली तस्वीर सामने आ रही है। व्हीलचेयर तो दूर की बात है। दिव्यांग को कोई कर्मी उठा कर उसे मतदान करवाने वाला भी नहीं मिल रहा है।

बता दें कि यह मामला सासाराम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया विधानसभा के बरेज में उत्क्रमित मध्य ग्रामीण विद्यालय के बूथ संख्या 146,147 का है, जहां पर एक दिव्यांग मतदाता काफी दिक्कतों का सामना करता है और अपना वोट देता है। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां जिले भर के तमाम बूथ पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं, दूसरी तरफ मोहनिया के बरेज गांव में बूथ संख्या 146, 147 पर दिव्यांगों के लिए किसी भी तरीके की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे वहां पहुंचे लोगों को वोट देने में काफी दिक्कत आ रही है।

वहीं, इस मामले में जब दिव्यांग से पूछा गया तो उसने कहा कि मैं यहां तक अकेले आया हूं। अकेले ही वोट देकर जा रहा हूं। हमारे लिए यहां किसी भी तरीके का व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं की गई है और किसी भी कर्मी द्वारा मेरी बूथ तक पहुंचने में मदद नहीं की गई है। हालांकि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लोकतंत्र इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और एक स्वच्छ लोकतंत्र बनाने में अपना सहयोग दें ।

वहीं, जब मतदान पदाधिकारी ने बताया कि मुझे इस मामले में किसी भी तरह की की जानकारी नहीं दी गई है। अगर जानकारी मिलेगी, तभी तो हम उसे हिसाब से व्यवस्था कर पाएंगे जबकि चुनाव आयोग का साफतौर पर कहना है कि दिव्य़ांगों की चुनाव में हंड्रेड परसेंट सहभागिता करने के लिए मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की जाएगी ।