दियारा का कुख्यात गिरफ्तार : पास से कई हथियार भी बरामद, मर्डरकेस सहित कई मामलों में पुलिस को थी सरगर्मी से तलाश

Edited By:  |
Reported By:
 DiarrA infamous arrest  DiarrA infamous arrest

KATIHAR : कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला के दियारा क्षेत्र का कुख्यात अशोक चौधरी और उसका भाई मनीष कुमार को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसके घर से एक रायफल, एक दो नाली बंदूक सहित 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आए इस कुख्यात पर दियारा के किसानों और मल्लाहों से जबरन रंगदारी वसूलने और फसलों को लूटने का आरोप लगा था।

साथ ही इस पर तीन संगीन हत्या का भी आरोप है और अभी हाल ही में जेल से बाहर आकर फिर दियारा के क्षेत्रों में दहशत कायम करने की कोशिश में जुटा था। फिलहाल पुलिस की सघन छापेमारी और इस कुख्यात की गिरफ्तारी से दियारा के किसानों ने चैन की सांस ली है।