ध्वजाधारी आश्रम में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़ : श्रद्धालु भगवान शिव का कर रहे जलाभिषेक, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मेले का किया उद्घाटन

Edited By:  |
dhwajadhari aashram mai shivbhakton ki umri bhir dhwajadhari aashram mai shivbhakton ki umri bhir

कोडरमा: महाशिवरात्रि को लेकर कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. यहां शिवरात्रि महोत्सव के तहत दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार कोइसका उद्घाटन किया.

बता दें कि ब्रह्मा के मानस पुत्र का धर्म ऋषि की तपोभूमि कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि को लेकर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां श्रद्धालु पहुंचकर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने की भी परंपरा है. मेला के उद्घाटन के मौके पर पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए भगवान भोले का जलाभिषेक किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक तरफ महाकुंभ में सनातनी एकता की मिसाल देखने को मिल रही है,वहीं दूसरी तरफ यहां दूसरे जिले से भी पहुंच कर शिवभक्त ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.

ध्वजाधारी धाम प्रमुख धार्मिक स्थल है. ऐसी मान्यता है कि द्वापर युग में यहां ब्रह्मा के पुत्र क़द्रम ऋषि ने तप किया था,जिसे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें ध्वजा और त्रिशूल भेंट की थी. इसके बाद से यहां लगातार पूजा पाठ होती आ रही है. आज भी बड़ी संख्या में यहां लोग पहुंचकर777सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. यहां आने वाले भक्तों की मानें तो यहां आने के बाद उनकी मन की हर मुराद पूरी हो जाती है और यहां श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम है.

ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज जहां पहले दिन लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ पहुंचकर भगवान भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं,वहीं कल मेले का आनंद लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे. कोडरमा ही नहीं आसपास के कई जिलों से शिव भक्त यहां पहुंच रहे हैं,और यह सिलसिला कल शाम तक जारी रहेगा.

कोडरमा से मिथिलेश मेहता की रिपोर्ट---