धरना : भाजपा ने कदमा हिंसा मामले में बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
dharna dharna

जमशेदपुर : पिछले दिनों जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर इलाके में हिंसा मामले में भाजपा और विहिप के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा आज जिला मुख्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश मौजूद रहे. सैकड़ों की संख्या में भाजपा के पुरुष व महिला कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. सांसद विद्युत वरन महतो भी धरने में शामिल हुए. तमाम भाजपाइयों ने एक स्वर में पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया.


इस मौके परभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के दवाब में जिला प्रशासन ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा है.जबकि दोषी बाहर घूम रहे हैं.राष्ट्रवादी नेताओं को राज्य सरकार के दवाब में जेल भेजा गया है.आज इस धरने के माध्यम से एक विशाल आंदोलन की शुरुआत की गई है.11मई को घाटशिला और12मई को सरायकेला में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विशाल धरना दिया जायेगा.इन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब केवल जमशेदपुर का नहीं हैं बल्कि अन्याय के खिलाफ अब यह आंदोलन राज्य भर में लड़ा जायेगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगा ज़ब तक निर्दोषों को रिहा नहीं किया जाता.


Copy