धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की शानदार जीत : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 3 लाख से अधिक मतों से हराया
Edited By:
|
Updated :04 Jun, 2024, 07:30 PM(IST)
धनबाद : धनबाद लोकसभा सीट का परिणाम सामने आ गया है. बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो 3 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है. धनबाद बाजार समिति स्थिति मतगणना स्थल पर 25 राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है. अब जीत का प्रमाणपत्र दिया जाना है.
अपनी जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजय बनाया है. इस क्षेत्र के सभी वर्ग के साथ लेकर चलने का काम किया जाएगा. वहीं विरोधियों पर हमला करते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी, हत्या रंगदारी की जगह नहीं. धनबाद शांतिप्रिय जगह है. हमारे जनता पर कोई चोट पहुंचाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.