JHARKHAND NEWS : धनबाद में न्याय यात्रा में शामिल होना एक परिवार को पड़ा महंगा

Edited By:  |
Dhanbad me nyay yatra me shamil hona ek pariwar ko pada mehnga Dhanbad me nyay yatra me shamil hona ek pariwar ko pada mehnga

धनबाद: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना धनबाद में रहने वाले एक परिवार भारी पड़ गया। दशहत में जी रहा ये परिवार अब इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है।

दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब धनबाद से गुजरी थी तभी केंदुआडीह थानाक्षेत्र के कुसुंडा काली बस्ती में राहुल गांधी ने चौपाल लगाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी थी। इस दौरान कुसुंडा की रहने वाली गायित्री ने इस दौरान राहुल गांधी से अपने क्षेत्र की समस्या बताई थी और पढ़ाई के साथ रोजगार की मांग भी कि थी। जो केंदुआडीह थानाक्षेत्र के भाजपा समर्थकों को नागवार गुजरा ।

गायित्री के परिवार का आरोप है कि धनबाद से भाजपा की जीत के बाद भाजपा समर्थक लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं और गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे थे। जब इसकी शिकायत केंदुआडीह थाने को दी गई तो सिर्फ जांच की बात कह कर टाल दिया गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने पीड़ित परिवार का घर भी जलाने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनपर हमला भी हुआ, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ । इस मारपीट में घायल लोगों का इलाज धनबाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है । इस बीच गायत्री और उसका परिवार दहशत में जीने को मजबूर है।

धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट