JHARKHAND NEWS : धनबाद मंडल कारा में छापेमारी
Edited By:
|
Updated :10 Jun, 2024, 10:28 AM(IST)
धनबाद: धनबाद मंडल कारा में रविवार रात पुलिस जब औचक निरक्षण करने पहुंची तो तकरीबन आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। बाद में करीब चार घंटे चली छापेमारी में पुलिस को एक मोबाइल, और कुछ नशीले पदार्थ बरामद किए गए। धनबाद एसडीओ उदय रजक के नेतृत्व में करीब 10 बजे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मंडल कारा में छापेमारी की। छापेमारी दल में डीएसपी विधि व्यवस्था समेत सभी डीएसपी, धनबाद बीडीओ, सीओ धनबाद थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी के दौरान टीम ने जेल के सभी वार्ड की गहन तलाशी ली गयी। हर वार्ड और बैरक की तलाशी ली गई। धनबाद जेल में यह हाल के दिनों की सबसे बड़ी छापेमारी बताई जा रही है, हालांकि इस दौरान ज्यादा कुछ बरामद नहीं किया जा सका।