धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित बाइक खजूर पेड़ से टकराने से बाइकसवार 3 लोगों की मौत

Edited By:  |
dhanbad mai dardanaak sadak hadsa dhanbad mai dardanaak sadak hadsa

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खजूर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार 3 युवकों की SNMMCH अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई.

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक टुंडी महराजगंज भोक्ता मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान टुंडी थाना क्षेत्र के कपासटांड के पास बाइक अनियंत्रित होकर खजूर पेड़ में टक्कर मार दी. घटना के बाद गंभीर रुप से घायल तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से धनबाद SNMMCH अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि तीनों एक ही जगह के रहने वाले थे. घटना में मोहम्मद सोनू अंसारी 18 वर्ष, सोहेल अंसारी 18 वर्ष और नाबालिग छात्र असमत अंसारी 12 वर्ष की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ अस्पताल में लग गई. वहीं सरायढेला थाना की पुलिस तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने की तैयारी में लग गई.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--