धनबाद में CBI ने की बड़ी कार्रवाई : पीएफ क्लर्क को 15 हजार घूस लेते धर दबोचा, 3 अन्य कर्मी भी हिरासत में

Edited By:  |
dhanbad mai cbi ne ki badi karrawai dhanbad mai cbi ne ki badi karrawai

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां निरसा स्थित ईसीएल (ECL) मुग्मा एरिया के खुदिया कोलियरी में CBI ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफ क्लर्क को 15 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. वहीं सीबीआई की टीम ने उनके साथ 3 अन्य कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि जिले के निरसा स्थित ईसीएल (ECL) मुग्मा एरिया के खुदिया कोलियरी में CBI ने सोमवार को पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके साथ तीन अन्य कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है. शंकर चौहान, शीतल बाउरी और अजय कुमार मंडल को पकड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार, ईसीएल के ही रिटायर कर्मी उमेश सिंह ने CBI को शिकायत दी थी कि सेवानिवृत्ति के बाद अपने पीएफ पैसे की निकासी के लिए उनसे रिश्वत मांगी जा रही है. जैसे ही रिश्वत की राशि ली गई CBI की टीम ने तत्काल छापा मारकर सभी को पकड़ लिया. फिलहाल, चारों कर्मियों को मुग्मा एरिया के गेस्ट हाउस में रखकर पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए CBI गहन जांच में जुटी हुई है. इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--