धनबाद में बिना चालक के दौड़ी बस : बेकाबू चली बस ने कई बाइक और घर की दीवारें तोड़ी, लोग जान बचाकर भागे

Edited By:  |
dhanbad mai bina chalak ke dauri bus dhanbad mai bina chalak ke dauri bus

धनबाद: जिले के कतरास थाना क्षेत्र में गुरुवार को अजीब घटना सामने आई. दरअसल धनबाद के महुदा-राजगंज एनएच-32 पर एक बस बिना ड्राइवर के अचानक सड़क पर दौड़ने लगी. बस ने रास्ते में कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं एक मकान की दीवार और स्ट्रीट लाइट को भी तोड़ दिया. बस में एक भी यात्री सवार नहीं था.

बता दें कि धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के महुदा-राजगंज एनएस-32 पर तेज रफ्तार बस बिना ड्राइवर के दौड़ने लगी,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. अचानक जा रही बस ने कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.घरों की दीवारें गिरा दी और एक स्ट्रीट लाइट को जड़ से उखाड़ दिया. दरअसल यह घटना तब हुई जब गाजीपुर से झरिया-पाथरडीह के बीच चलने वाली अभय बस" (UP61T3175) राहुल चौक से भटमूरना मोड़ की ओर जा रही थी. रास्ते में ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया और शौच के लिए जैसे ही नीचे उतरा. इसी दौरानबस खुद ही चल पड़ी. शुरू में बस धीमी गति से लुढ़कने लगी.लेकिन कुछ ही पलों में बस रफ्तार पकड़ ली और करीब 200 मीटर तक दौड़ पड़ी. इस दौरान बस के सामने आये बाइक, दीवार और स्ट्रीट लाइट को चपेट में लेते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---