धनबाद में सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री पूजा : पति की लंबी आयु के लिए भगवान से की कामना

Edited By:  |
dhanbad mai bhi mana vat savitri puja dhanbad mai bhi mana vat savitri puja

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में वट सावित्री पूजा के अवसर पर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्षों की पूजा की. बड़ी संख्या में महिलाओं ने शहर के विभिन्न जगहों पर वट वृक्षों के नीचे पूजा कर भगवान से पति की लंबी आयु के लिए कामना की.

पौराणिक कथाओं के मुताबिक हिंदू धर्म में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की व्रत रखती हैं. वट सावित्री व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं. इस साल वट सावित्री व्रत आज है. धनबाद के हीरापुर दुर्गा मंदिर परिसर,डीजीएमएस केंपस,सीएमपीएफ कॉलोनी,जगजीवन,अभय सुंदरी स्कूल के पास महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की और अपने पति की लंबी आयु की कामना की.

जे सी मलिक की संगीता देवी ने बताया कि पति की लंबी आयु के लिए बट वृक्ष का सोलह सिंगार,धागे से परिक्रमा एवं पूजा किया जाता है. इस दिन पंडित जी के द्वारा सावित्री पूजा का कथा सुनाया जाता है एवं दान पुण्य भी किया जाता है. ऋतु फल से बट सावित्री पूजा किया जाता है.

पुलिस लाइन की रानी ओझा ने बताया कि11साल से वह पति के स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए यह पूजा करते आ रही हैं. बट वृक्ष पूजा के बाद घर जाकर पति का आशीर्वाद लेती हैं. पति को पंखा से हवा करती हैं और प्रसाद खिलाया जाता है.

जगजीवन नगर के सोनिया देवी ने बताया कि बट सावित्री पूजा कर बहुत अच्छा लग रहा है. सभी सुहागिन महिलाओं को बट सावित्री पूजा करना चाहिए.