धनबाद में अपराधी बेखौफ : बाइकसवार अपराधियों ने बुजुर्ग व्यक्ति से लूटा 3 लाख, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
dhanbad mai aparadhiyon ka khof dhanbad mai aparadhiyon ka khof

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां कतरास थाना क्षेत्र के एनएच32गौशाला मूसा पहाड़ी के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग से3लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना में घायल बुजुर्ग का इलाज कराया और घटना के बारे में जानकारी ली.


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भुक्तभोगी बुजुर्ग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कतरास शाखा से घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये निकासी किया. बुजुर्ग का दामाद भी उसके साथ था. पैसे निकासी के बाद लिलोरी मंदिर के रास्ते उसका दामाद झींझीपहाड़ी चला गया. इसके बाद बुजुर्ग नगद निकासी के बाद अपनी एक और बेटी के घर ढांगी जा रहा था. इसी दौरान मूसा पहाड़ी के पास अपराधियों ने चलती बाइक से बुजुर्ग को धकेल कर नीचे गिरा दिया और उससे 3 लाख रुपये लूट कर भाग गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरघटना में घायल बुजुर्ग का इलाज कराया. वहीं भुक्तभोगी से मामले की पूरी जानकारी ली. भुक्तभोगी ने कतरास थाना में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.