फिर उठे सवाल : सहरसा में ढलाई के अगले ही दिन भर-भराकर गिर गया आरसीसी पुल..
सहरसा--बिहार में एक बार फिर से निर्माणाधईन पुल टूट कर गिर गया है..इस बार यह हादसा सहरसा में हुई है ..जहां ढलाई के बाद पुल का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए हैं.बताते चलें कि जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा इलाके के कठडूमर पंचायत के रामनगर गांव के समीप आरसीसी पुल का निर्माण महिन्द्रा कंस्ट्रक्शन 1.48 करोड़ की लागत से करवा रही है.ढलाई के एक दिन बाद ही पुल का एक हिस्सा ध्वस्त होकर गिर गया जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और यहां निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा शुरू से ही बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही थी.विभागीय उदासीनता के कारण धड़ल्ले से घटिया सामग्री का पुल निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है।इतना ही नही कार्य स्थल से जेई भी गायब रहते हैं बावजूद विभागीय अधिकारी मामले से अनजान बने हुए थे और अब ढलाई के बाद पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद निर्माण कार्य पर सवाल उठें हैं.