बिहार POLICE डे : DGP भट्टी का बड़ा दावा,बदल रही है बिहार पुलिस की छवि,बेवजह तंग करने वाले थानेदारों को हड़काया..

Edited By:  |
Reported By:
DGP Bhatti's big claim, the image of Bihar Police is changing, the police station officers were shocked DGP Bhatti's big claim, the image of Bihar Police is changing, the police station officers were shocked

PATNA:-बिहार के पुलिस अधिकारी 2 घंटे आमलोगों से मिलने पर दे रहे हैं और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर पुलिस औसत 18 मिनट में पहुंच जा रही है..ये दावा बिहार के पुलिस महादनिदेशक(DGP)आर.एस भट्टी ने किया है.

बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पटना स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीजीपी आरेसपी भट्टी ने राज्य पुलिस की वर्तमान स्थिति की चर्चा करते हुए अपने अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाया.डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि बिहार में 13 करोड़ की आबादी पर 2 लाख के करीब फोर्स है और

लोगों के सहयोग के साथ बिहार पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन किए हुए है.अपनी पुलिस पर लोगों का विश्वास होना जरूरी है.पुलिस के कार्य को लेकर आम

लोगो की शिकायतों की संख्या कम हुई है,क्योंकि गलत करने नवाले पुलिसवालों पर भी कार्रवाई हो रही है.डीजीपी ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए बिहार पुलिस 44 थाने के माध्यम से काम कर रही है.पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आम लोगों से 2 घंटे जरूर अपने काम के दौरान मिलें .इससे पुलिस और जनता के बीच सम्बन्ध बेहतर हुआ है.सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़े है.अब पुलिस की डायल 112 पुलिस गस्ती दल अब 51 मिनट की जगह 18 मिनट मे लोगो की कॉल पर पहुँचेगे. ये नई समय सीमा तय कर दी गई है.डीजीपी ने आगे कहा कि लगभग 200 नए थाने 1 सप्ताह मे सुरू हो जाएंगे.हर जिला मे ट्रैफिक थाने खुले है. dsp स्तर के पदाधिकारी वहां मौजूद हैं.13 हजार पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया गया है.

इसके साथ ही डीजीपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं मे लोगों को गिरफ्तारी के नाम पर डराये नहीं,बल्कि बातों से मामले को सुलझाने की कोशिश करें.


Copy