महाराष्ट्र में बनी महायुति की सरकार : देवेन्द्र फडणवीस ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

Edited By:  |
Devendra Fadnavis took oath as Chief Minister Devendra Fadnavis took oath as Chief Minister

MUMBAI :महाराष्ट्र में एकबार फिर देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। अब से कुछ देर पहले मुंबई के आजाद मैदान में देवेन्द्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।

केन्द्र में नरेन्द्र...महाराष्ट्र में देवेंद्र

इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान समेत कई सियासी दिग्गज मौजूद रहे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।

शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा है कि कि 'हमने कभी गृह विभाग नहीं मांगा और एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं।' वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई फिल्मी सितारे भी मौजूद रहे।