देवदूत बन कर आई SDRF टीम : उफनती नदी में डूबते बच्चों को किया रेस्क्यू, सिक्का निकालने के लिए लगायी थी छलांग


Hajipur :हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। देवदूत बन कर आई SDRF की टीम ने उफनती नदी में डूबते बच्चे को रेस्क्यू किया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान ये बड़ा हादसा सामने आया है।
दरअसल दशहरे के बाद दुर्गा विसर्जन के दौरान कुछ बच्चे नदी में फेंके जाने वाले सिक्कों को निकलने में लगे थे। गंडक नदी से सिक्का निकलने के उत्साह में 3 बच्चे नदी की गहरी धारा में पहुंच गए , जिसके बाद बच्चे नदी की तेज धारा में बहने लगे। इस बीच वहां मौजूद SDRF ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
विसर्जन को लेकर घाटों पर SDRF की तैनाती की गयी थी। बच्चों के डूबने की शोर सुनकर उन्होंने अपनी बोट दौड़ा दी और बच्चे को बचाने में जुट गए।बच्चों के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद किनारे खड़े लोगो ने राहत की सांस ली। वहां मौजूद लोगों ने टीम की तत्परता देख SDRF के जवानों को देवदूत की संज्ञा दे डाली।
हाजीपुर से रिषभ की रिपोर्ट ...