आज है देव दिवाली : बिहार के बक्सर में जलेगा 11 लाख दीप, बनेगा विश्व रिकार्ड

Edited By:  |
dev diwali bihar buxar dev diwali bihar buxar

BUXAR- आज देव दिवाली है। माना जाता है कि आज के दिन देवी-देवता स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आते हैं और काशी के गंगा घाट पर सब मिलकर एक साथ दिवाली मनाते हैं। लोक मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा स्नान करने से विशेष पुण्य का लाभ होता है।

बिहार के बक्सर में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आज बक्सर में 11 लाख दीप जलाए जांएगे। आयोजन समिति का दावा है कि 11 लाख मिट्टी के दीप से भगवान श्रीराम की आकृति को जगमगाया जाएगा। आज देव दीपावली के अवसर पर हम लोग विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।

बक्सर में आयोजित श्री रामकर्म भूमि न्यास परिषद के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सन्त समागम कार्यक्रम स्थल अहिरौली बक्सर कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित होगा । 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक होने वाले इस कार्यक्रम में आज दीपोत्सव समारोह लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

बिहार के भागलपुर से 3 d कलाकारों को बुलाया गया है। इस टीम के द्वारा 1140 वर्ग फिट भूमि पर भगवान राम की आकर्षक कलाकृति बनाई गई है।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy