Bihar Politics : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने संभाला कृषि विभाग, पूजा-अर्चना के साथ की शुभ शुरुआत, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था का लिया संकल्प

Edited By:  |
Reported By:
Deputy CM Vijay Kumar Sinha took over the agriculture department Deputy CM Vijay Kumar Sinha took over the agriculture department

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को कृषि विभाग का पदभार ग्रहण किया और आते ही बड़े बदलाव के संकेत दिए। उन्होंने कृषि विभाग को करप्शन मुक्त करने और किसानों के हित में पारदर्शी व्यवस्था बनाने का ऐलान किया।

किसानों के लिए 'करप्शन और कास्ट फ्री सिस्टम'

इस मौके पर कशिश न्यूज़ से खास बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि "हम किसानों के लिए एक निष्पक्ष और पारदर्शी सिस्टम तैयार करेंगे, जहां भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी। कृषि विभाग पूरी तरह से करप्शन और कास्ट फ्री होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देगी और योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जाएगा।"

पूजा-अर्चना और शुभ शुरुआत

पदभार ग्रहण करने से पहले डिप्टी सीएम ने भगवान गणेश की पूजा की, लड्डू का भोग लगाया और शंखनाद कर शुभ कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कदम शुभता और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं, जो विभाग के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

स्वागत और नई योजनाओं पर चर्चा

इस मौके पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने गुलदस्ता भेंट कर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इस दौरान कृषि सुधार, किसानों को अधिक लाभ दिलाने और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई।

तेज़ी से आगे बढ़ेगा कृषि विभाग

डिप्टी सीएम ने यह भी संकेत दिया कि कृषि क्षेत्र में तकनीक, आधुनिक संसाधन और किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।