BIG NEWS : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर हुआ खराब, सड़क मार्ग से निकलना पड़ा पटना, मंत्री भी थे साथ

Edited By:  |
Reported By:
 Deputy CM Samrat Chaudhary helicopter broke down  Deputy CM Samrat Chaudhary helicopter broke down

MOTIHARI :बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर खराब हो गया है, जिसके बाद उन्हें मोतिहारी के घोड़ासहन से सड़क मार्ग द्वारा ही पटना के लिए निकलना पड़ा। वे मोतिहारी के घोड़ासहन एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर ख़राब होने के बाद उन्हें सड़क मार्ग से पटना के लिए निकलना पड़ा हैं। इस दौरान सम्राट चौधरी के साथ मंत्री संतोष सिंह भी साथ हैं।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर हुआ खराब

गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक विवाह उपहार कार्यक्रम के लिए मोतिहारी के घोड़ासहन पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे और मंत्री संतोष सिंह वापस पटना निकलने के लिए रवाना हुए तो ऐन मौके पर तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग द्वारा पटना के लिए निकलना पड़ा।

आनन-फानन में एस्कॉर्ट कराया गया मुहैया

सड़क मार्ग से पटना के लिए निकलने की सूचना के बाद उन्हें आनन-फानन में एस्कॉर्ट मुहैया कराया गया। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के स्टार्टिंग में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।