देवघर में होमगार्ड जवानों ने निकाला विजय जुलूस : दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी की घोषणा पर सरकार के प्रति किया आभार व्यक्त

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai homegard jawanon ne nikala vijay julus deoghar mai homegard jawanon ne nikala vijay julus

देवघर : समान काम समान वेतन की मांग को लेकर गृह रक्षकों का मामला न्यायालय में लंबित था. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद झारखंड सरकार द्वारा गृह रक्षक का दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी की घोषणा की गई. इससे गृह रक्षों में अपार हर्ष है. होमगार्ड को₹500 दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 1088 रुपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है. अब होमगार्ड को पुलिस के समान वेतन दिया जाएगा जिससे होमगार्ड जवानों में खुशी देखी जा रही है.

आज देवघर में होमगार्ड जवानों ने झारखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए विजय जुलूस निकाला. यह विजय जुलूस नगर स्टेडियम से टावर चौक होते हुए विप चौक व सत्संग होते हुए समाहरणालय पहुंची. विजय जुलूस के दौरान होमगार्ड जवान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे. होमगार्ड जवानों ने बताया कि दैनिक पारिश्रमिक बढ़ोतरी करने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हैं. साथ ही अभी कई मांगे सरकारी स्तर पर लंबित है, इसे भी पूर्ण करने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया है.