देवघर में दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटी की गई जान, गांव में पसरा मातम

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai dardanaak haadsa deoghar mai dardanaak haadsa

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां जसीडीह-मधुपुर रेल लाइन स्थित अर्जुन नगर हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से मां और उसकी बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना से इलाके में शोक की लहर है.

बताया जा रहा है कि जसीडीह-मधुपुर रेल लाइन स्थित अर्जुन नगर हॉल्ट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तुम्पी देवी नामक महिला अपनी 5 वर्षीया बेटी और 8 वर्षीय बेटा के साथ जामताड़ा से मथुरापुर लोकल ट्रेन से आई थी. तुम्पी देवी का ससुराल जामताड़ा के फतेहपुर में है. वह अपने बच्चों के साथ मथुरापुर मायका आ रही थी. लोकल ट्रेन से उतरने के बाद पटरी पार कर रही थी. आगे उसकी बेटी और पीछे उसका बेटा पटरी पार कर रही थी. तभी विपरीत दिशा से एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. तुम्पी देवी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी तब तक ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस घटना से मां व बेटी की मौत ट्रेन से कट कर हो गई. जबकि इसका बेटा बहुत भाग्य से बच गया. जामताड़ा से लोकल ट्रेन पकड़ कर अर्जुन नगर हॉल्ट उतरी थी. इस हॉल्ट के समीप ही तुम्पी देवी का मायका है. ट्रेन से उतरने के बाद रेल पटरी को पार करना पड़ता है क्योंकि इस हॉल्ट पर एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने के लिए ऊपरी पुल की व्यवस्था नहीं है. मजबूरन यात्री रेल पटरी को पार करते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना होते हैं. रेलवे यात्रियों की हर सुविधाओं का ख्याल रखती है. लेकिन इस हॉल्ट पर ऊपरी पुल का निर्माण नहीं कराने से आज एक बेटा के सर से उसकी मां का हाथ उठ गया और उसके कलाई पर राखी बांधने वाली बहन का साथ छूट गया. घटना के बाद तुम्पी देवी के मायका वाले और आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं मासूम बच्चे के परवरिश के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई जा रही है.