देवघर DC ने शहर के कई इलाकों का किया निरीक्षण : जरुरतमंद लोगों के बीच किया कंबल का वितरण, लोगों को ठंड से बचने की दी सलाह

Edited By:  |
Reported By:
deoghar dc ne shahar ke kayi ilakon ka kiya nirikshan deoghar dc ne shahar ke kayi ilakon ka kiya nirikshan

देवघर : जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बुधवार देर रात देवघर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने असहाय भूमिहीन, दिव्यांग, रिक्शा वाले एवं फुटपाथ पर सो रहे लोगों और जरुरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया.

उपायुक्त ने लोगों से स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने ठंड के प्रति लोगों को सचेत किया और कड़ाके की ठंड से बचने की सलाह दी. डीसी ने सुबह में भी जसीडीह स्टेशन जाकर जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.