देवघर दौरे पर केंद्रीय मंत्री : शिवराज सिंह चौहान की हुंकार, झारखंड को बचाने के लिए भाजपा को जीताना जरुरी
देवघर: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर में केंद्रीय मंत्री ने जिला कार्य समिति,पदाधिकारी,पूर्व पदाधिकारी और सभी मोर्चाओं के साथ बैठक की. बैठक में स्थानीय विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर सिंह भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनावी मैदान में कूद जाने की बात कही. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक और दो सितंबर को सभी जिलों में बैठक होगी और उसके बाद मंडल अध्यक्षों के साथ फिर 8 और 9 सितंबर को बूथ स्तर पर बैठक का आयोजन कर बूथों की सारी कामों को ठीक ढंग से रचना और व्यवस्थित किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि झारखंड को बचाना है तो भाजपा को जिताना है. उन्होंने यही संकल्प सभी कार्यकर्ताओं को दिया.