देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : श्रावणी मेला के पांचवे दिन अहले सुबह से भक्त भगवान भोलेनाथ की कर रहे पूजा
Edited By:
|
Updated :26 Jul, 2024, 01:39 PM(IST)
Reported By:
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पांचवें दिन शुक्रवार को भी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. देवघर बाबा मंदिर में अहले सुबह सरकारी पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. इसके बाद काफी दूर से आने वाले कांवरिया लगातार बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
श्रद्धालु देवघर बाबा मंदिर के गर्भगृह द्वार पर लगे अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. कई किलोमीटर से देवघर पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाहरी अरघा में भी जलार्पण कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बीच कतारबद्ध तरीके से सुलभ जलार्पण की व्यवस्था की गई है. बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव पर जलार्पण के साथ अक्षत, चंदन,भांग,आक,धतूरा,गुलाब समेत रंगी बिरंगे फूल चढ़ा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.





