देवघर : बसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब, आज के दिन जलाभिषेक का है विशेष महत्व

Edited By:  |
deoghar deoghar

देवघर:बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. श्रद्धा का सैलाब और हर-हर महादेव से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान रहा. सरस्वती पूजा के मौके पर बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का अद्भुत नजारा आज देखने को मिला. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही. हजारों भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की. बाबाधाम हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा.

बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने का अलग महत्व है. मिथिलांचल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु पुरानी परंपरा अनुसार भगवान भोलेनाथ का तिलक कर जलाभिषेक करते हैं. बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं.

आज के दिन विद्यार्थियों और अभिभावकों में खास उत्साह था. मान्यता है कि इस दिन बाबा के दर्शन और मां सरस्वती की आराधना से विद्या, बुद्धि और उच्च शिक्षा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा.जिस कारण श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक दर्शन-पूजन किया.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट