BIG NEWS : BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग तेज, छात्र नेता दिलीप ने भरी हुंकार, 18 दिसंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी

Edited By:  |
Reported By:
Demand to cancel BPSC 70th exam intensifies Demand to cancel BPSC 70th exam intensifies

PATNA :BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र नेता दिलीप ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने विशेष रूप से पटना के बापू परीक्षा केंद्र और अन्य कई सेंटरों पर गड़बड़ी होने की संभावना जताई है।

दिलीप का कहना है कि आयोग उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने इस गड़बड़ी की साजिश रची है। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।

छात्र नेता दिलीप ने 18 दिसंबर को बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो छात्र सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। आंदोलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और बड़ी संख्या में छात्रों के जुटने की संभावना है। दिलीप का कहना है कि उनकी लड़ाई छात्रों के अधिकार और निष्पक्षता की बहाली के लिए है। उन्होंने कहा कि "यह केवल एक परीक्षा का सवाल नहीं है, यह लाखों छात्रों के भविष्य का मामला है। जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।"

छात्र संगठन इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि आयोग को गड़बड़ी के आरोपों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को दंडित करना चाहिए। अब देखना होगा कि 18 दिसंबर को होने वाले इस आंदोलन पर सरकार और आयोग क्या रुख अपनाते हैं।