BIG NEWS : BPSC 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग तेज, हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों का हल्लाबोल, री-एग्जाम की मांग
PATNA :BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र नेता दिलीप ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने विशेष रूप से पटना के बापू परीक्षा केंद्र और अन्य कई सेंटरों पर गड़बड़ी होने की संभावना जताई है।
BPSC 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग तेज
वहीं, गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे छात्रों का कहना है कि आयोग उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने इस गड़बड़ी की साजिश रची है। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।
सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों का हल्लाबोल
छात्र बड़े आंदोलन की तैयारी कर पटना के गर्दनीबाग में उतर चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो हम सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। आंदोलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और बड़ी संख्या में छात्र जुट चुके हैं। उनका कहना है कि उनकी लड़ाई अधिकार और निष्पक्षता की बहाली के लिए है।
री-एग्जाम की मांग
उन्होंने कहा कि "यह केवल एक परीक्षा का सवाल नहीं है, यह लाखों छात्रों के भविष्य का मामला है। जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।"