JHARKHAND NEWS : दिल्ली एसजी पाइपर की विदेशी खिलाड़ियों ने नगाड़े, ढोल और मांदर की थाप पर बांधा समा
सिमडेगा: 18 दिसंबर से 1 फरवरी तक झारखंड की राजधानी रांची और ओडिशा के राउरकेला में चल रहे एचआईएल हॉकी इंडिया लीग महिला और पुरुष प्रतियोगिता के दौरान भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का आवागमन लगातार जारी है। इन टीमों का रास्ता सिमडेगा से भी होकर गुजर रहा है, और इसी क्रम में राउरकेला से रांची जाते समय दिल्ली एसजी पाइपर महिला टीम का स्वागत एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, सिमडेगा में किया गया।
सिमीदेगा की संगीता कुमारी और कई विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित दिल्ली एसजी पाइपर टीम का स्वागत शानदार तरीके से किया गया। बस से उतरते ही खिलाड़ियों का पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद, नगाड़े, ढोल और मांदर की धुन पर टीम को नाचते-गाते हुए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम तक लाया गया। इस स्वागत से अभिभूत खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे और कुछ ही देर में वे भी नगाड़े बजाने और नाचने पर मजबूर हो गए।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, कोच तारिणी कुमारी, कुनुल भेंगरा सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने मेहमान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
टीम के कोच स्मोलेनार्स देव, तुसार खांडेकर, सिमडेगा की संगीता कुमारी, लिली पेडलू, एम्मा पुवरेज (बेल्जियम), स्टीफन डीसी ग्रूफ (बेल्जियम), एलिजाबेथ नील, मिरी (ऑस्ट्रेलिया), और भारत की नवनीत कौर, दीपिका, बिच्छू, सुनेलता, प्रीति दुबे समेत कुल 36 सदस्यो का दल सिमडेगा पहुंचे थे। इस अवसर पर, सभी मेहमान खिलाड़ियों ने सिमडेगा के प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ियों को टी-शर्ट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस आयोजन ने न केवल हॉकी खिलाड़ियों को उत्साहित किया, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी इस खेल के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।