जनता का मिलेगा साथ ? : पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने वार्ड पार्षद के लिए भरा पर्चा..
GAYA: पिछले नगर निकाय चुनाव में हार का सामना करने वाले गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव फिर से चुनाव मैदान मे उतरे हैं और नगर निगम के उपचुनाव में 26 नंबर वार्ड से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
मोहन श्रीवास्तव के लिए वार्ड 26 से लगातार निर्विरोध चुने जाने वाले पार्षद अबरार अहमद उर्फ भोला मियां ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. नामांकन के बाद मोहन श्रीवास्तव को समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर बधाई दी और उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए.
इस मौके पर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सभी लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. चुनाव जीते तो वार्ड नंबर 26 को बिहार में नंबर वन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव लड़ाने के लिए इस वार्ड के तत्कालीन वार्ड पार्षद भोला मियां ने हम पर भरोसा जताया है, उन्होंने अपनी मित्रता दिखाई है. इसलिए हमारा भी प्रयास होगा कि वार्ड 26 को आदर्श वार्ड बनाएं.
गौरतलब है कि गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने वार्ड नंबर 26 से नामांकन पत्र दाखिल किया है. वार्ड नंबर 26 से निर्विरोध भोला मियां चुनाव जीते थे, कुछ दिन बाद वार्ड पार्षद भोला मियां ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वार्ड नंबर 26 में उपचुनाव का नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद गया शहर के करीमगंज कब्रिस्तान में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया था. वार्ड नंबर 26 के जनता फूल माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई देते हुए जोरदार नारेबाजी किया.
वही पूर्व पार्षद भोला मियां ने बताया कि मोहन जी गया के विकास पुरुष है और मैं इस्तीफा इसलिए दिया हूं कि हमारा वार्ड आदर्श वार्ड बने. इसलिए हम अपने पद से इस्तीफा देकर मोहन जी को चुनाव मैदान में उतारकर इनका समर्थन कर रहे हैं. वार्ड नंबर 26 को विकास कर आदर्श वार्ड बनाएंगे. उन्हौने अपने समर्थकों से मोहन श्रीवास्तव को वोट देने की अपील की है