खुद की डीपफेक वीडियो देख 'गंगूबाई' शॉक्ड : अब आलिया भट्ट ने उठाया ये बड़ा Step, अब तक कई एक्ट्रेस हो चुकी शिकार

Edited By:  |
deep fake video dekh alia bhatt shocked, mahilaon se ki ye apeal deep fake video dekh alia bhatt shocked, mahilaon se ki ye apeal

DESK : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट भी कई एक्ट्रेसेस की तरह ही डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई है। खुद की ऐसी वीडियो देख आलिया काफी परेशान नजर आई। इसके बाद उन्होंने एक दमदार कदम उठाते हुए महिलाओं को जागरूक करने के लिए बस एक काम करने को कहा।


आलिया भट्ट ने अपने वायरल डीपफेक वीडियो को नजरअंदाज ना करते हुए अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर अपने फैंस के साथ एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में आलिया ने लिखा कि एनसीडब्ल्यू इंडिया (The National Commission for Women) द्वारा एक बेहद आवश्यक पहल 'Her Legal Guide', एप, जो हर महिला को इस्तेमाल करना चाहिए, जो संवैधानिक कानून, प्रजनन राइट्स, सीआरपीसी, यौन अपराध और साइबर क्राइम की जानकारी के लिए हर महिला के लिए कारगार साबित होगा, एक सुरक्षित और जागरूक समाज के लिए आज से ही जुड़ें, डाउनलोड करें और सशक्त बनें'।

बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल, कैटरीना कैफ के बाद अब आलिया भट्ट भी डीपफेक का शिकार हो गई हैं। पिछले दिनों इंटरनेट पर आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो छाया रहा। AI तकनीक से इस वीडियो में एक लड़की के चेहरे पर आलिया भट्ट का चेहरा लगाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। यह विवादित वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के जरिए घर-घर फैल गया। जब इस वीडियो पर आलिया भट्ट की नजर पड़ी तो उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया।


आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर उनके फैंस के उनकी इस नेक पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने लिखा है कि महिला समाज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी असुरक्षित हो गई हैं और उनकी निजता और अधिकारों के लिए यह कदम सराहनीय है। वहीं आलिया के कई फैंस ने इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील भी लोगों से की।