खुशखबरी : भारत की धरती से क्रिकेट को फिर से ओलंपिक में शामिल करने का फैसला

Edited By:  |
Decision to include cricket in Olympics again from Indian soil Decision to include cricket in Olympics again from Indian soil

DESK:-बड़ी खबर ओलंपिक और क्रिकेट से जुड़ी हुई है..अब क्रिकेट प्रशंसक ओलंपिक में फिर से क्रिकेट खेल का आनंद ले सकेंगे.क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति(IOC) ने क्रिकेट को शामिल कर लिया है.आईओसी ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा भारत की धरती मुंबई से किया है.क्रिकेट के साथ ही कई अन्य गेम को भी ओलंपिक में शामिल किया गया है.


भारत के मुंबई में आईओसी की बैठक हुई है.बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेल में क्रिकेट के टी-20, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल,फ्लैग फुटबॉल,लैक्रोस(सिक्स) और स्क्वैश को शामिल करने की औपचारिक मंजूरी दे दी गयी है.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी बोर्ड ने ये फैसला लिया है.


इस अवसर पर आईओसी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अबानी ने खुशी जताते हुए कहा कि क्रिकेट भारत के 1.4 अरब नागरिकों के लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह एक धर्म की तरह है.इसलिए इस ऐतिहासिक संकल्प से उन्हें खुशी है कि क्रिकेट को ओलंपिक में फिर से शामिल करने का फैसला मुंबई में आयोजित आईओसी के 141 वें सत्र में लिया गया है.इससे क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा.


Copy