अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि : बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका जीवन राष्ट्र के लिये समर्पित था

Edited By:  |
Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee

पटना।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जासवाल ने श्रद्धांजलि दी. पाटलिपुत्रा पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन भर राष्ट्र को समर्पित रहने वाले ऐसे महापुरुष के आदर्शों से प्रेरित होकर समाज के लिए कार्य करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हिमालय की तरह मजबूत उच्च सोच और दृढ़ इच्छा शक्ति वाले अटल बिहारी वाजपेयी अमूल्य कार्यों के माध्यम से जो देश की सेवा कर गए, उनके योगदान को हर भारतीय सदैव याद रखेगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी जनसंघ से लेकर भाजपा तक छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की घोषणा का उन्होंने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी का स्वगतयोग्य फैसला है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्व. वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।