BIG BREAKING : सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती, बॉलीवुड में मची खलबली

Edited By:  |
 Deadly attack on Saif Ali Khan  Deadly attack on Saif Ali Khan

MUMBAI :बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक करीना कपूर के पति सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

फिलहाल सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को आधी रात में एक चोर घुस गया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल सैफ अली खान की न्यूरो सर्जरी हो गई है। उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा शार्प ऑब्जैक्ट निकाला गया है। यह चाकू का ही हिस्सा बताया जा रहा है। अब सैफ अली खान की कॉस्मेटिक सर्जरी की जा रही है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि एक अज्ञात शख्स ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर आधीरात को उन पर हमला किया। सैफ पर छह बार चाकू से वार किए गए हैं, जिनमें से दो वार बहुत गहरे हैं। इनमें से एक वार सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर अंदर कैसे घुसे? पुलिस पता लगा रही है कि क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर पहले से ही अंदर थे।

बॉलीवुड में मची खलबली

रात को करीब 2 बजे सैफ अली खान पर हमला किया गया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। फिलहाल उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बांद्रा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।