खुदकुशी या हत्या, छानबीन शुरू : पूर्णिया में संदिग्ध हाल में मिला नवविवाहिता का शव, पति पर हत्या की आशंका

Edited By:  |
 Dead body of newly married woman found in Purnia  Dead body of newly married woman found in Purnia

पूर्णिया में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका की पहचान माधवी दास के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया की 2 साल पहले ही माधवी दास की शादी पूर्णिया के लाइन बाजार स्तिथ पुराना पोस्टमार्टम रोड के रहने वाले अमित कुमार दास से हुई थी। परिजनों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों कों शंका हैं की पति का किसी गैर महिला से अफेयर था, इसलिए मृतिका कों रखना नहीं चाहता था , इसी विवाद कों लेकर मारपीट करता था और रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए नवविवाहिता की बहन ने बताया कि उनके पिता सुभाष चंद्र दास ने मरंगा थाना के लालगंज स्कूल टोला के रहने वाले हैं, दो साल पहले बड़े ही धूमधाम से माधवी दास की शादी खजांची हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार पुराना पोस्टमार्टम रोड के रहने वाले अमित कुमार दास से हुई थी। कुछ दिन पहले ही पति ने माधवी से झगड़ा करते हुए 15 से 16 लाख रुपए लेकर घर छोड़कर चले जाने को कहा था, मृतिका ने रोते हुए फोन पर अपने घरवालों को बताई थी। मगर वो पति के साथ रहना चाहती थी। इसी बात कों लेकर पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है और फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई है। सुचना मिलने पर ससुराल वाले पहुंचे तो शव को कमरे में पाया गले में रस्सी लिपटा था। पति ने आत्महत्या की कहानी गढ़ीं। माधवी के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने ऐसा करने से रोका और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।