सुपौल में बड़ा हादसा : बांस बाड़ी से विवाहिता का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Dead body of married woman recovered from bamboo garden, police engaged in investigation Dead body of married woman recovered from bamboo garden, police engaged in investigation

सुपौल:-सुपौल जिले के सुपौल नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक21वर्षीय विवाहिता का शव बांस बाड़ी से बरामद किया गया। मृतका रंजू कुमारी के गले पर गहरे कटाव के निशान मिले हैं,जिससे गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार,रंजू गुरुवार शाम लगभग चार बजे मवेशियों के लिए घास काटने निकली थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की,लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।


शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की खोजबीन के दौरान गांव से करीब500मीटर दूर एक बांस बाड़ी में उसका खून से लथपथ शव मिला। घटनास्थल से घास काटने में इस्तेमाल होने वाले छटा और हसुआ भी बरामद हुए हैं।

मृतका ललमनिया पंचायत के लालपुर निवासी गुमानी मंडल की पुत्री थी। उसके भाई ने बताया कि रंजू की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मधुबनी जिले के दैता टोल सिंदूर पुरा गांव में हुई थी। उसके पति मजदूरी के लिए दिल्ली में रहते हैं,जिसके कारण वह मायके में रह रही थी।


घटना की सूचना मिलते ही सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर बैरिकेडिंग की और वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।