दर्दनाक सड़क हादसा : गिरिडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दादी-पोते की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला और उसके पोते को रौंद दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 50 वर्षीय कौशल्या देवी और उनके दो वर्षीय पोते की मौके पर ही मौत हो गई. कौशल्या अपने पोते का इलाज कराकर घर लौट रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ने पहले बिजली के पोल में टक्कर मारी और फिर उसके बाद दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से उन्हें रोक दिया. वहीं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.