दर्दनाक सड़क हादसा : कटिहार में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार 2 लोगों की मौत

Edited By:  |
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

कटिहार : बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां कोढ़ा थाना क्षेत्र के फूलवरिया चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसारराजेंद्र मंडल अपने पुत्र अखिलेश कुमार मंडल के बेल करवाने के लिए कटिहार कोर्ट जा रहे थे. उनके साथ गांव के ही कमलेश कुमार मंडल और अकलेश मंडल भी मौजूद थे. वे दो बाइकों पर सवार होकर घोघा से कटिहार के लिए निकले थे. इसी दौरान फूलवरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दीजिससे प्रधान मंडल और राजेंद्र मंडल की मौके पर ही मौत हो गई. मरनेवाले दोनों व्यक्ति भागलपुर जिला के रहनेवाले थे.

घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक का माहौल है.

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट--