दर्दनाक हादसा : खगड़िया में गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 2 सगी बहनों की मौत

Edited By:  |
Reported By:
dardanaak hadsa dardanaak hadsa

खगड़िया : बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है जहां गोगरी थाना इलाके के बिनटोली घाट पर सोमवार को यात्रियों से भरी एक छोटी नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव पलटने से नदी में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई. जबकि नाव पर सवार अन्य यात्री किसी तरह तैरकर सुरक्षित निकल गए.

घटना तब हुई जब सभी नाव पर सवार होकर अपने पशुओं के लिए घास लाने नदी के दूसरे किनारे जा रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. इसमें 17 साल की रजनी कुमारी और उसकी 8 साल की बहन संजना कुमारी की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.