दर्दनाक हादसा : गढ़वा में डोभा में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घटना से सनसनी
गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के मेराल थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में डोभा में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेराल थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में 4 से 5 की संख्या में बच्चे अपने घर से कुछ ही दूरी पर खेल रहे थे. खेलते खेलते अचानक डोभा की ओर आदिल और सैफ अली नहाने चले गए. कुछ देर बाद जब दोनों नहीं आया तो साथ में गए बच्चे शोर मचाने लगे. बच्चे की शोर सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला और दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मेराल थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई.