दर्दनाक हादसा : रांची-गुमला मार्ग पर टोल प्लाजा का खंभा ऑटो पर गिरने से 2 लोगों की मौत, 5 घायल
रांची : इस वक्त की बड़ी खबर रांची से है जहां नगड़ी थाना के रांची-गुमला मुख्यमार्ग पर मलार पुल के समीप टोल प्लाजा का खंभा टेम्पो पर गिर गया. हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को रांची अस्पताल भेजा. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ किया है. वैसे पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्यमार्ग एनएच- 23 में पोकलो ढोड़ा पुल के टोल टैक्स के पास हाईमास्ट लाइट का खंभा सवारी ऑटो के ऊपर अचानक गिर गया. लाइट का खंभा ऑटो के ऊपर गिरने से टेंपु चालक समेत 2 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. सवारी ऑटो बेड़ो की ओर से रांची जा रही थी. मृतकों में एक पलमा की महिला बताई जा रही है. वहीं लगभग पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए रांची रिम्स भेज दिया है. वहीं लोग इस घटना की एनएचएआई की लापरवाही बता रही है. बिजली का खंभा कैसे लगाया गया था. यह जांच का विषय है. सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस पहुंचा और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर अफरातफरी मच गई . घटना के बाद टॉल प्लाजा के सभी कर्मी फरार हो गये. उग्र ग्रामीणों ने टॉल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी किया है. घटना के बाद नगड़ी और इटकी पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है.