दुखद : घर से खेलने निकले थे बच्चे..एक साथ चार बच्चों का शव मिलने से मचा कोहराम
दरभंगा-बड़ी खबर दरभंगा सै है जहां चार बच्चों की एक साथ मौत की सूचना से हड़कंप मच गया है.चारो बच्चे कल से ही लापता थे और इन सभी का शव बरामद हो गया है.शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस मौके पर छानबीन में जुट गई है.
दरअसल दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना के रामपुरा पंचायत के मिर्जापुर जगनी टोला के चार बच्चे कल शाम से ही लापता थे.चारों के परिजन अपने बच्चे की तलाश में कल शाम से ही लगातार खोजबीन रहे थे.इस बीच आज बच्चें का चप्पल और कपड़ा गड्ढे के किनारे देखा गया जिसके बाद गड्ढे में परिजनों ने खोजबीन शुरू की और एक के बाद एक चारों बच्चे का शव बरामद किया गया है.ऐसी आशंका है कि शायद ये बच्चें गड्ढे के पानी में नहाने गए थे और नहाने के क्रम में ही इनकी डूबने से मौत हो गई.वहीं चार बच्चों के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.स्थानीय सिंहवाड़ा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.