दरभंगा में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक बाइक में टक्कर मारकर पलटी, हादसे में युवक और युवती की मौत

Edited By:  |
darbhanga mai bhishan sadak hadsa darbhanga mai bhishan sadak hadsa

दरभंगा : बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH 27 दिल्ली रेस्टोरेंट के पास 16 चक्के का ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर अपने वितरित दिशा में आते हुए बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई. इस घटना की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. हादसे में बाइक पर सवार युवक और युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH -27 स्थित दिल्ली रेस्टोरेंट के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसका LIVE तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. एक 16 चक्का ट्रक अचानक अनियंत्रित्र होकर अपने वितरित दिशा में आई और मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पलट गई. हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गयी है. युवक केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा के पास का राकेश कुमार बताया जा रह है. वहीं युवती की पहचान नहीं हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने युवक और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान सकरी के निजी अस्पताल में ही दोनों की मौत हो गई. युवक का पोस्टमार्टम DMCH में किया जा रहा है.

दरभंगा से गिरीश कुमार की रिपोर्ट----