JHARKHAND NEWS : गढ़वा में कबाड़ा दुकान में मिली खतरनाक सामग्री, एसडीओ ने की कार्रवाई

Edited By:  |
Dangerous materials found in scrap shop in Garhwa, concession took action Dangerous materials found in scrap shop in Garhwa, concession took action

गढ़वा : गढ़वा सदर एसडीओ संजय कुमार ने एक कबाड़ा दुकान में छापेमारी की, जहां ऐसी खतरनाक सामग्री बरामद हुई, जिसे देख कर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। यह छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही, और इसके बाद एसडीओ ने तत्काल कार्रवाई की, जिससे एक बड़ा स्वास्थ्य खतरा टल गया।

सीरिंज और मेडिकल सामान की बिक्री पर सवाल
एसडीओ संजय कुमार को सूचना मिली थी कि कर्बला मैदान के पास स्थित कबाड़ा दुकान में कुछ संदिग्ध सामग्री है। जब जांच की गई, तो वहां इस्तेमाल किया हुआ सीरिंज, निडल और स्लाइन बोतल का पूरा सेट पाया गया, जो किसी कबाड़ा दुकान में होना बेहद खतरनाक था। इन वस्तुओं को मेडिकल कचरे के रूप में नष्ट किया जाना चाहिए था, लेकिन इन्हें खुलेआम बेचा जा रहा था। एसडीओ ने तत्काल दुकान को सील करते हुए संचालक इजहार अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरे का कारण है, बल्कि यह एक गंभीर अपराध भी है।

नर्सिंग होम पर कार्रवाई की तैयारी
एसडीओ के साथ जांच में शामिल नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने इस पूरे मामले में नर्सिंग होम्स को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि यह नर्सिंग होम्स का कर्तव्य था कि वे इस्तेमाल किए गए सीरिंज और निडल को नष्ट कर दें, न कि उन्हें कबाड़ा दुकानों में बेचने दें। सुशील कुमार ने कहा कि ऐसे नर्सिंग होम्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी, और उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।