दंपति को मिला न्याय : जमाने के दस्तुर से दूर हुए पति-पत्नी को साहेबगंज जिला न्यायालय ने मिलाया
साहेबगंज : बिछड़े पति-पत्नी को कुटुम्ब न्यायालय में बुधवार को एक दूसरे से मिला दिया. दरअसल जिले के पतना प्रखंड के शिवा पहाड़ निवासी पतरास सोरेन का विवाह बरहेट के हरिश्चंद निवासी सेलिना टुडू से हुआ था. लेकिन उस समय आदिवासी रीति रिवाज व सिंदूरदान की परंपरा का पालन नहीं हो सकने से दोनों को अलग होना पड़ा था. तब पतरास सोरेन ने अपनी पत्नी की विदाई की मांग ससुराल वालों के समक्ष रखी जिसे ससुराल वालों द्वारा अस्वीकार कर दिए जाने पर पतरास सोरेन ने न्यायालय की शरण ली और पत्नी की विदाई दिलाने का मामला दाखिल कर दिया.
इधर इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में वर-वधु के बीच मेडिएशन हुआ. इसके बाद न्यायालय परिसर में ही बुधवार को दोनों पक्षों के परिजनों के समक्ष सिंदूरदान का रस्म पूरा करवाकर विवाद के विषय को खत्म कर दिया. फिर पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी खुशीपूर्वक कोर्ट परिसर से विदा होकर पत्नी के साथ पतरास सोरेन अपने घर को चला गया.