Bihar News : राजद कार्यालय में दलित-महादलित अधिकार सम्मेलन का किया गया आयोजन


अररिया:- फारबिसगंज के राजद कार्यालय में दलित महादलित अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।मंच पर मौजूद राजद नेता प्रो डॉ क्रांति कुंवर, अरुण कुमार यादव, प्रो साबिर इदरीश, अमित पूर्वे को माला पहना कर सम्मानित किया ।वहीं अतिथि के रूप में पूर्व जीप सदस्य मयानंद ऋषिदेव, मनोज सादा, किरण भारती, प्रमिला देवी सहित अन्य को राजद नेता प्रो क्रांति कुंवर ने शॉल व बुके भेंट कर सम्मानित किया।
आयोजित महादलित अधिकार सम्मेलन में मौजूद दलित महादलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य मयानंद ऋषिदेव ने कहा कि हमें बंधुआ वोटर नहीं बनना है ।बल्कि अपने वोट के अधिकार के महत्व को समझना हैं ।अपने वोट का सही इस्तेमाल कर अपना नेता चुनना है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि हम आप अपने वोट का इस्तेमाल करते हैं ।संसद व विधायक तो बनता है, लेकिन आपका कोई नेता नहीं है ।इसलिए वोट बहुत बड़ा हथियार है ।इसका इस्तेमाल कर अपना नेता चुनिए जो आपके लिए लड़े व आपके लिए हमेशा खड़ा रहे।