सुनो सबकी करो दिल की : दलाईलामा का तीन दिवसीय प्रवचन बोधगया में शुरू, देश -विदेश के हजारों अनुयायी पहुंचे..

Edited By:  |
Dalai Lama's three-day sermon begins in Bodh Gaya, thousands of followers from India and abroad arrive. Dalai Lama's three-day sermon begins in Bodh Gaya, thousands of followers from India and abroad arrive.

BODHGAYA:- बौद्ध धर्म गुरू परम पावन दलाई लामा का तीन दिवसीय प्रवचन आज से शुरू हो गया जिसमें भारत समेत कई देशों के हजारों अनुयायी शामिल हो रहे हैं.यह प्रवचन भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित की जा रही है.



प्रवचन के पहले दिन दलाईलामा परम पावन आचार्य नागार्जुन विरचित धर्मधातुस्तव ग्रंथ की चर्चा कर रहे हैं.इसी ग्रंथ की चर्चा दूसरे दिन 30 दिंसबर को भी करेंगे. प्रवचन के अंतिम दिन 31 दिसंबर को वे परम पावन मंजुश्री का अभिषेक प्रदान करेंगे।वहीं नये साल की 1 जनवरी 2024 को परम पावन दलाईलामा के दीर्घायु प्रार्थना की जाएगी।

बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित प्रवचन का सीधा प्रसारण तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, वियतनामी, जापानी,कोरियाई, रूसी, फ़्रेंच, पुर्तगाली, स्पेनिस, इटालियन,लद्दाखी, इंडोनेशियाई,थाई, नेपाली,मंगोलियन, मराठी एवं जर्मन भाषाओं में अनुवादक के माध्यम से किया जा रहा है.



Copy