डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या : पाकुड़ पुलिस ने आरोपी सौतेला पुत्र व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी
पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से है जहां हिरनपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में डायन का आरोप लगाकर सौतेला पुत्र और उसकी पत्नी ने महिला को विगत 20 अक्टूबर को हत्या कर दी. इसके बादआरोपी पति-पत्नी ने शव को बोरे में भरकर पास के एक जर्जर सिंचाई कूप में डाल दिया था. करीब 14 दिनों के बाद घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार अपराह्न पुलिस घटना स्थल पहुंची व शव को कुआं से निकालने का प्रयास कर रहा था. वहीं पुलिस ने आरोपी पति व पत्नी को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हिरनपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने डायन का आरोप लगाते हुए अपने सौतेली मां को रात में कोदाल के लाठी से मारकर हत्या कर दिया. दूसरे दिन की रात एक बोरी में शव को भरकर जर्जर पड़े सिंचाई कूप में फेंक दिया. इसको लेकर 28 अक्टूबर को थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. उधर जब कुआं में पड़े शव से दुर्गंध फैलने लगा तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर तत्काल आरोपी सौतेला पुत्र व पुत्रवधु को हिरासत में ले लिया है. इसमें आरोपी पति की स्वास्थ्य खराब रहने के कारण सदर अस्पताल सोनाजोरी में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने कुआं से शव को निकालने का प्रयास शुरु कर दिया है. आरोपी पत्नी ने स्वीकार करते हुए कहा कि हत्या कर शव को बोरा में भरकर इसी कुआं में डाला गया है. सूचना मिलने के बाद एसआई अनिल कुमार सिंह, गोपाल कुमार महतो, एएसआई रामकुमार राम सहित पुलिस बल शव को निकालने का प्रयास कर रही थी. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर सघन जांच भी की जा रही है.